Bank Holidays in February 2022: फरवरी में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें। 
Bank Holidays in February 2022: फरवरी में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट
Jan 30th 2022, 07:18, by Pankaj Mishra

नई दिल्ली:

आम लोगों के लिए जरूरी खबर है। मंगलवार के नए महीने फरवरी शुरू होने जा रहा है। फरवरी महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई (Reserve Bank of India) ने फरवरी का महीना शुरू होने से पहले बैंक छुट्टीयों की लिस्ट (Bank Holiday List) जारी की है। फरवरी के महीने में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे। इन छुट्टीयों में शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

फरवरी महीने में बसंत पंचमी, गुरू रविदास जयंती जैसे मौकों पर देश भर में एक साथ छुट्टियां रहेगी। इसके साथ ही कई राज्य में उनके विशेष त्योहार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। कुल मिलाकर फरवरी के महीने में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे।

अगर आपको फरवरी में बैंक सबंधित कुछ काम है तो आपके लिए यह जानना बेहद जरुरी है कि अगले महीने किस दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंकों का कामकाज निपटाने के लिए घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। 

फरवरी बैंक में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

2 फरवरी- सोनाम लोच्चर (गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे)।

5 फरवरी- सरस्वती पूजा/ श्री पंचमी/ बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद)।

6 फरवरी- पहला रविवार।

12 फरवरी- महीने का दूसरा शनिवार (Second Saturday)।

13 फरवरी- दूसरा रविवार।

15 फरवरी- मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद)।

16 फरवरी- गुरू रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे)।

18 फरवरी- डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे)।

19 फरवरी- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद रहेंगे)।

20 फरवरी- तीसरा रविवार।

26 फरवरी- महीने का चौथा शनिवार (Fourth Saturday)।

27 फरवरी- चौथा रविवार।

]]>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form