Sara Ali Khan इस खास शख्स संग पहुंची कश्मीर, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
byPunjabi Singers-
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
बॉलीवुड की 'अतरंगी' एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के साथ बेहतरीन तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने नर्मदा के किनारे से अपनी हसीन पिक्चर्स शेयर की थीं। जिसे उनके फैंस ने दिल खोलकर प्यार दिया था। वहीं, अब एक्ट्रेस कश्मीर की वादियों में जा पहुंची हैं, जहां से उनकी फोटोज वायरल होते ही लाइमलाइट में आ गई हैं।
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो कश्मीर की बर्फबारी का लुफ्त उठाती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने भाई इब्राहिम अली (Ibrahim Ali) और खास दोस्तों के साथ मौज करती देखी जा सकती हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने भाई के लिए भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा 'घर वहीं है, जहां भाई है।
बता दें कि, सारा अली खान अपने छोटे भाई इब्राहिम अली खान के काफी करीब हैं और अक्सर वह उनके साथ अपने वेकेशन पर जाकर मस्ती करती देखी जाती हैं। वहीं, सारा की लेटेस्ट तस्वीरों को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है। तो वही दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप बहुत ही खूबसूरत लग रही हो'।
एक्ट्रेस को छुट्टियां मनाने का बहुत शौक है। उन्हें जब भी मौका मिलता है वो क्वालिटी टाइम स्पेंड करने निकल जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी मां के साथ नर्मदा के तट पर घूमती नजर आई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ फिल्म 'लुका छुपी 2' में दिखाई देंगी। हाल ही में उनकी फिल्म 'अतंरगी रे' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष (Dhanush) भी देखे गए थे। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था।