अखिलेश-जयंत की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, 10 रुपए में थाली और बिना ब्याज के किसानों को लोन देने समेत किए...
byPunjabi Singers-
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने गाजियाबाद में एक साझा प्रेस कांफ्रेंस की। यहां पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले किए गए पूर्व वादे से अलग समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष ने सत्ता में आने पर किसानों को ब्याज मुक्त ऋण देने का वादा किया है।
समाजवादी पार्टी ने ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने के अलावा, सभी गन्ना किसानों को उनकी सरकार बनाने के 15 दिनों के भीतर भुगतान करने का भी वादा किया है। इसके साथ ही हर फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी नकारात्मक राजनीति कर रही है और हम नकारात्मक राजनीति को खत्म करेंगे।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में सरकार बनने पर 10 रुपये में समाजवादी थाली देंगे। इस थाली में पौष्टिक आहार होगा1 इसके अलावा आज फिर से उन्होंने अपने चुनावी वादों को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त में बिजली दी जाएगी। इसके अलावा समाजवादी पेंशन भी शुरू की जाएगी।
अखिलेश यादव ने कहा, ''जिस घर का दरवाजा वो(अमित शाह) बजाएं या डोर-टू-डोर कैंपेन में वो जाएं तो उन्हें लाल सिलेंडर जरूर दिखाएं कि जिस समय वे सरकार में आए थे उस समय सिलेंडर की कीमत क्या थी और आज क्या है।''
इसी प्रेस कांफ्रेंस में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, ''उ.प्र. चुनाव में फैसला मतदाताओं को करना है। एक तरफ वो सरकार है जो किसानों को दबाना चाहती है, जहां कोई सुनवाई नहीं होती, जहां कोई वादा पूरा नहीं होता और दूसरी तरफ RLD और सपा का प्रयास है। हमें मुकाबला झूठ और नफरत फैलाने वाले लोगों से करना है।''
जयंत ने कहा कि बीजेपी के अहंकार को तोड़ना है, क्योंकि बीजेपी किसानों की अवाज़ दबाना चाहती है।